खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में टाउन थाना की पुलिस ने भारी संख्या में आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपंकर शुक्ला है। उस अभियुक्त के पास से पुलिस ने 4 स्वचालित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक भुजाली और 16 राउंड कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड 9 कुम्हार पाड़ा इलाके का निवासी है। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात को खड़गपुर के नीमपुरा स्थित राखा जंगल इलाके में 2 अपराधियों को भारी संख्या में यह आग्नेयास्त्र की सप्लाई होने वाली थी। जिनमें जमशेदपुर का निवासी राधेश्याम सिंह और खड़गपुर का रहने वाला आर उमेश कुमार सिंह शामिल है। भारी संख्या में आग्नेयास्त्र की होने वाली आपूर्ति के बारे में टाउन थाना की पुलिस को खुफिया सूत्रों से किसी प्रकार अग्रिम सूचना मिल गयी थी। जिसके बाद खड़गपुर टाउन थाना के प्रभारी पार्थ सारथी पाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने राखा जंगल में जाकर छापेमारी की। उस दौरान एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध लोगों को वहां देखा गया, लेकिन पुलिस को देखते ही भोम्बल नामक एक अभियुक्त वहां से भागने में सफल हो गया। जबकि उस बाइक में सवार दीपंकंर शुक्ला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर पुलिस को उस बाइक में एक बैग मिला। जिसमें भारी संख्या में आग्नेयास्त्र को छिपा कर रखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने बाइक और आग्नेयास्त्र को जब्त कर उस अभियुक्त को गिरफ्तार किया। खड़गपुर के एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने कहा कि भारी संख्या में आग्नेयास्त्र की सप्लाई किए जाने के साथ ही अपराधियों ने किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना भी बनायी गयी थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी संख्या में आग्नेयास्त्र को जब्त कर लिया। जो पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है। संबंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का रविवार को कोर्ट चालान कर 8 दिनों के लिए पुलिस की रिमांड में लिया है। जहां पुलिस उस अभियुक्त से पूछताछ कर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है।