आसनसोल

अधिवक्ता से रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार

आसनसोल : आसनसोल जिला अदालत के अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह से रंगदारी मांगने तथा उन्हें बुरे अंजाम की धमकी देने के मामले में आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम चंद्र शेखर प्रसाद बताया गया है। वह बोकारो (झारखंड) का रहने वाला है। उसे मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया। उक्त मामले पर अधिवक्ता प्रभाकर नारायण सिंह ने अभियुक्त के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं उक्त मामले पर आसनसोल दक्षिण थाना में सत्रवाद संख्या 235/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि अधिवक्ता से जुड़ा मामला होने के कारण आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों की ओर से अभियुक्त के खिलाफ काफी रोष जताया गया।

SCROLL FOR NEXT