khai me gira gas tainkar gas tainkar
आसनसोल

गैस टैंकर और लोहा लदे मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर से एनएच 19 पर मची अफरा-तफरी

टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए 50 फीट दूर खाई में गिरा

आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाने के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के मरीच कोटा फार्चून फ्लैट के सामने सोमवार दोपहर करीब सवा 12 बजे रानीगंज की ओर से आ रहे लोहे लदे मिनी ट्रक को पीछे से काफी तीव्र गति से आ रहे गैस टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मिनी ट्रक डिवाइड पर पलट गया जबकि गैस टैंकर वहां से 50 मीटर दूर डिवाइडर को तोड़ते हुए 50 फीट नीचे खाई में गिर गया। टैंकर से गैस रिसाव की आवाज सुन कर फायर ब्रिगेड और पुलिस सभी की हिम्मत पस्त हो गई। थाना प्रभारी अमित हलदर ने कहा कि टैंकर कभी भी ब्लास्ट हो सकता है जिससे आग लगने का भय है। सुरक्षा को देखते हुए एनएच को बेरिकेड लगाकर वन-वे कर दिया गया। क्षतिग्रस्त मिनी ट्रक के मालिक कुमारपुर निवासी सुमन मुखर्जी ने बताया कि उनका मिनी ट्रक लोहा लेकर चंद्रचूड़ जा रहा था। सड़क ढलान होने के कारण ड्राइवर ने ट्रक की गति धीमी कर दी, तभी पीछे से काफी तीव्र गति से गैस टैंकर ने आकर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ड्राइवर कार्तिक मंडल व खलासी एमडी तालीम गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस टैंकर होने के कारण फायर ब्रिगेड और पुलिस टैंकर के फटने का इंतजार कर रहे हैं। उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। मौके पर आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदर, नार्थ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी एमडी असरफुल इस्लाम सहित व्यापक संख्या में पुलिस व सीवीपीएफ कर्मी तथा फायर ब्रिगेड के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT