आपत्ति जनक पोस्ट करने वालों से उठक बैठक लगवाते लोग  
आसनसोल

स्वदेश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, भड़के लोग, अभियुक्तों से करवायी उठक-बैठक

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा अभियुक्त और उसके साथी को पुलिस को सौंपा

बांकुड़ा : देश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पाकिस्तान का गुणगान करते हुए स्वदेश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर बड़जोड़ा इलाके के लोगों ने अभियुक्त और उसके साथी को पकड़कर उठक-बैठक करवायी। दोनों के मुख से हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाकर बड़जोड़ा थाना की पुलिस को सौंप दिया। मुख्य अभियुक्त का नाम इमरान शेख उर्प सम्राट है। वह मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज चांदपाड़ा इलाके का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इमरान कुछ दिनों पहले अपने साथी के साथ मुर्शिदाबाद से बड़जोड़ा आया। बड़जोड़ा इलाके में दोनों फेरीवाला बन सामान बेचता था। दोनों बड़जोड़ा कॉलेज माठ इलाके में रह रहा था। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई तथा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ उत्पन्न तनाव के बीच इमरान सोशल मीडिया पर लगातार पाकिस्तान के समर्थन में एवं अपने वतन हिन्दुस्तान के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। रविवार देर शाम जैसे पता चला कि इमरान राष्ट्र विरोधी पोस्ट कर रहा है, इलाकावासी भड़क उठे। अभियुक्त और उसके साथी को पकड़कर उठक-बैठक करवाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 ,197 (1 ),(सी), 152 ,352 ,353 (1 ) के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की गहनतापूर्वक जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता गोविंद घोष ने कहा कि अभियुक्त सोशल मीडिया पर देश के प्रति अपमानजनक टिप्पणी और पाकिस्तान की जय-जयकार वाला पोस्ट डाला था। लोगों ने दोनों को पकड़ कर उठक-बैठक करवायी। भाजपा कर्मियों ने दोनों को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकल पुलिस को सौंप दिया।

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मामला दर्ज

बांकुड़ा : गंगाजलघाटी थाना की पुलिस ने भारत -पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर आचार्जी मिथुन के नाम से बने प्रोफाइल से आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया है। पोस्ट से देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता है। यह मानते हुए गंगाजलघाटी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

SCROLL FOR NEXT