दुर्गापुर : दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा स्थित आरआईपी प्लॉट के एक निजी फैक्ट्री में बार-बार चोरी की घटना से मैनेजमेंट काफी परेशान था। निजी प्लांट के मैनेजमेंट की ओर से विधाननगर फांड़ी में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस प्लांट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोर की पहचान कर उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफल हुई है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया चोर
निजी प्लांट परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीरें कैद हुईं थी। इसमें वह व्यक्ति मशीनरी और पाइप चुराते हुए स्पष्ट रूप से नजर आ रहा था। फुटेज में दिखाई देने वाले इस व्यक्ति की पहचान धीरज सेनगुप्ता के रूप में हुई थी। इस दौरान निजी प्लांट के मैनेजमेंट और पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही न्यू टाउनशिप थाना की टीम ने तुरंत फैक्ट्री परिसर में छापामारी की और धीरज सेनगुप्ता को चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि एक निजी प्लांट में चोरी होने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त को चिन्हित कर लिया था। इस बीच अभियुक्त धीरज सेनगुप्ता फैक्ट्री परिसर में चोरी करने के लिए घुसा था। उसने पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। चोरी की पूरी घटना फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो चुकी थी। इस कारण पुलिस को अभियुक्त की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने में काफी मदद मिली। अभियुक्त को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। इसके बाद गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस तरह की घटनाओं पर रोकने का आग्रह किया गया है। निजी प्लांट के मैनेजमेंट ने पुलिस की सराहना की है और अभियुक्त से चोरी के समान को बरामद करने की उम्मीद जताई है। निजी प्लांट के प्रबंधन ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के कारण चोरी की घटना का खुलासा हुआ है।