आसनसोल : निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में 44 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी और नगर निगम की ओर से सोमवार को बाजार स्थित दारूका धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हमेशा लोगों की भलाई के बारे में सोचती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सहित आसनसोल में पूरा विकास हुआ है। ममता बनर्जी का आदेश है कि तृणमूल के प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा लोगों के साथ रहें। इसे ध्यान में रखते हुए 44 नंबर वार्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस मौके पर गायनो, फिजिसियन चिकित्सकों ने लोगों की जांच की। शिविर में 140 लोगों की जांच हुई। मौके पर 44 नम्बर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, शाहिद परवेज, राकेश केडिया, मो. पुतुल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।