आसनसोल

बर्नपुर क्लब में सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर किया गया राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

आईआईएमएम एवं सेल आईएसपी के सहयोग से सेमिनार का आयोजन

बर्नपुर : सेल आईएसपी के बर्नपुर क्लब में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (आईआईएमएम) और इस्को स्टील प्लांट के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य विषय 'उभरते रुझान' था, जो सप्लाई चैन मैनेजमेंट को पुनर्परिभाषित कर रहा था। बता दें कि इस सेमिनार में देशभर से अग्रणी पेशेवरों, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं ने हिस्सा लिया। वहीं सेमिनार का उद्घाटन भिलाई के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने वर्चुअल माध्यम से किए और उन्होंने संगठन में उभरते रुझानों को संचालन उत्कृष्टता से जोड़ने की रणनीतिक महत्ता को रेखांकित किया। सेल की सभी इकाइयों के मटेरियल्स मैनेजमेंट के प्रमुख, तथा कई वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जो नवाचार और सहयोग की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया।

सेमिनार में दिखा निरंतरता और एकता का प्रतीक

सेमिनार की शुरुआत पंजीकरण, सुरक्षा ब्रीफिंग, विशेष अतिथियों का अभिनंदन और पौधारोपण जैसे प्रतीकात्मक कार्यक्रमों के साथ हुई, जिससे निरंतरता और एकता का संदेश फैला। आईएसपी सामग्री प्रबंधन प्रमुख ईडी (एमएम) अभिक डे के नेतृत्व में सभी प्रमुख अतिथियों द्वारा सेमिनार स्मारिका का संयुक्त विमोचन ज्ञान-साझाकरण यात्रा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक बना। साथ ही माइनेक्स तथा एम जंक्शन द्वारा प्रायोजक सत्र में तकनीकी पेपर प्रस्तुतियां और भविष्य की चुनौतियों पर एक गहन पैनल चर्चा ने सेमिनार को समृद्ध किया। वहीं गुरुवार को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवीएस सुब्रमण्यम द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों में अनुबंध और निविदा प्रक्रिया पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सेमिनार का समापन एक सांस्कृतिक संध्या से हुआ, जिसमें लाइव म्यूजिक, आईएसपी की यात्रा और भविष्य की झलक दिखाने वाला लेजर शो के साथ हुआ।

सेमिनार में थे उपस्थित

इस मौके पर सेल आईएसपी के डीआईसी सुरजीत मिश्रा, ईडी (एमएम) अभिक डे, ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष, ईडी (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम (एचआर) जीतेंद्र कुमार, सीजीएम (टाउन) विजेंद्र वीर, सीजीएम (पावर) पीके मिश्रा, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल, सीजीएम (इंचार्च सर्विसेस) संजीव रंजन दास, सीएमओ (आईसी) डॉ. सुशांतो कुमार सिन्हा, सेल आईएसपी के सीजीएम एवं अन्य पदाधिकारी के साथ एक्सेंचर के प्रबंध निदेशक नीरज भार्तारी, इनोवर्व ग्लोबल के सह संस्थापक राजेश रे, आमेजन वेब सर्विसेज के अनिंद्य भट्टाचार्य, आईआईएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित राज मीणा, ऐडवर्ब टेक्नोलॉजीज के ऋषि राज गंडोत्रा तथा आईआईएमएम के प्रो.(डॉ.) समर रॉय चौधरी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT