बरामद हथियार  
आसनसोल

फल कारोबार की आड़ में हथियारों की तस्करी करने के आरोप में बाप-बेटा गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने पिता-पुत्र को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को सोमवार देर रात शमशेरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज उत्तरपाड़ा इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार पिता का नाम अनारुल इस्लाम (52) और बेटे का नाम टिंकू शेख (28) है। दोनों प्रतापगंज उत्तरपाड़ा में रहते हैं। पेशे से दोनों फल विक्रेता हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात शमशेरगंज थाने के प्रतापगंज उत्तरपाड़ा इलाके में गिरफ्तार व्यक्तियों के घर की तलाशी ली और एक 7 एमएम पिस्तौल और एक देशी पिस्तौल जब्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने उनके घर से लोहे के हथियार और भुजाली समेत कई वस्तुएं भी जब्त की है। इसके बाद शमशेरगंज थाने की पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को गिरफ्तार लोगों को जंगीपुर अदालत में सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग के साथ पेश किया गया लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि फल कारोबार करने के साथ ही गिरफ्तार लोगों ने घर में हथियार क्यों रखे थे। शमशेरगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि गिरफ्तार किए गए लोग फलों के व्यापार की आड़ में हथियारों का कारोबार कर रहे थे या किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे।

SCROLL FOR NEXT