मुर्शिदाबाद : रघुनाथगंज थाना के गोपालनगर इलाके से सोमवार शाम पुलिस ने हेरोइन जब्त की। हालांकि, हेरोइन जब्ती के संबंध में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया या गिरफ्तार नहीं किया गया। वहीं गोपालनगर क्षेत्र में एक घर के पीछे वर्षा की पाइप के अंदर से हेरोइन से भरा एक प्लास्टिक का थैला जब्त किया गया। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि हेरोइन का भंडारण वहां किसने किया था। रघुनाथगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली थी कि उस घर में हेरोइन रखी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, घर पर छापा मारा गया और हेरोइन जब्त की गई। जब्त हेरोइन का बाजार मूल्य 20 लाख रुपया से अधिक है।