मुर्शिदाबाद : वर्तमान परिस्थिति में न केवल सीमा पर अप्रिय घटनाएं घटने की संभावना अधिक है बल्कि देश के भीतर भी खतरे की आशंका है। ऐसी किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शुक्रवार की दोपहर मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का बांध परियोजना पर बीएसएफ, सीआईएसएफ, राज्य पुलिस, खुफिया विभाग और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि गंगा नदी पर फरक्का बांध परियोजना बैराज ने उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के बीच एक संपर्क स्थापित किया है। इस अभ्यास में सुरक्षा कर्मियों और आम जनता को प्रशिक्षण दिया गया कि महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फरक्का बांध परियोजना के बैराज पर कोई अप्रिय घटना घटने पर क्या करना चाहिए। सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि सभी बलों को मौजूदा हालात में तैयार रहने को कहा गया है। फरक्का बैराज उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग है। यहां किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में क्या करना है, यह मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया। फरक्का बैराज बांध परियोजना के महाप्रबंधक आरडी देशपांडे ने कहा कि बंगाल के दोनों तटों के बीच संचार की दृष्टि से फरक्का बैराज का अत्यधिक महत्व है। मॉक ड्रिल के दौरान यह दिखाया गया कि यदि अचानक कुछ घटित हो जाये तो क्या करना चाहिये।