मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के रानीनगर में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुर्शिदाबाद के रानीनगर थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर सूत्रों के जरिए सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रानीनगर थाना क्षेत्र के कदमतला इलाके में विशेष अभियान चलाया। उस समय एक घर में चोरी-छिपे नकली आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था। पुलिस ने घर पर छापा मारकर एक लैपटॉप, फिंगरप्रिंट स्कैनर, आई स्कैनर, प्रिंटर और कई अन्य उपकरणों के साथ ही पांच फर्जी आधार कार्ड जब्त किए। पुलिस ने अबू सुफियान, रफीकुल और जमालुद्दीन नाम के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनके घर रानीनगर पुलिस स्टेशन के अलग-अलग इलाकों में हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे कई दिनों से अवैध रूप से फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों को लालबाग अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया तथा पांच दिनों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया गया। न्यायालय ने उन्हें चार दिनों के पुलिस हिरासत का आदेश दिया। डोमकल एसडीपीओ शुभम बजाज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।