बम से भरी दो बाल्टी 
आसनसोल

आम के बगीचे से दो बाल्टी बम बरामद होने से सनसनी

सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने बमों को किया निष्क्रिय

मुर्शिदाबाद : शमशेरगंज में फिर बम बरामद हुआ। इस बार जंगीपुर पुलिस जिला अंतर्गत शमशेरगंज थाने की पुलिस ने शमशेरगंज के पूर्व देवीदासपुर स्थित एक आम के बगीचे से दो बाल्टी ताजा बम बरामद किया। ये बम सोमवार रात बरामद किये गये। मंगलवार सुबह बम बरामद होने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बम बरामदगी स्थल को घेरने के बाद सीआईडी के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। दोपहर को बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बमों को निष्क्रिय कर दिया। शमशेरगंज थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आम के बगीचे में बाल्टी में बम किसने रखे थे। हालांकि, पुलिस किसी भी अप्रिय घटना घटने से पहले ही बम बरामद करने में सफल रही। लोगों ने आम के बगीचे में बम रखने वालों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। शमशेरगंज पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम बरामदगी के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया या गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को शमशेरगंज के मालंच में आम के बगीचे में रखे बम के गेंद समझकर खेलने जाने पर दो नाबालिगा विस्फोट में घायल हो गई थीं।

SCROLL FOR NEXT