मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे दुर्गापुर-बरोजडीही गांव में भारतीय सीमा के अंदर करीब 2000 मीटर भीतर एक ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन किसी हाई-टेक निगरानी या हमले के उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन जैसा नहीं है, बल्कि यह आमतौर पर फोटोग्राफरों द्वारा किसी कार्यक्रम या समारोह के कवरेज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य ड्रोन जैसा है। सूत्रों के अनुसार, बरामद ड्रोन की उड़ान सीमा महज 400-500 मीटर है और यह अधिकतम 15-20 मिनट तक उड़ सकता है, वह भी बैटरी की क्षमता पर निर्भर करता है। इसमें एक इनबिल्ट 4के कैमरा होता है, लेकिन इसकी कोई लोड कैरिंग क्षमता नहीं है। इसलिए इस ड्रोन को उन खतरनाक ड्रोन घटनाओं की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता जो इन दिनों चर्चा में तेज है। हालांकि एक खेत से ड्रोन बरामद होने की सूचना से स्थानीय लोगों में आतंक का माहौल है। फिलहाल यह ड्रोन शमशेरगंज थाना को सौंप दिया गया है और पुलिस इसके उपयोगकर्ता का पता लगाने में जुट गई है। वहीं जंगीपुर पुलिस जिला सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बरामद संदिग्ध ड्रोन कहां से आया।