विरोध प्रदर्शन करते छात्र और उन्हें समझाते पुलिस अधिकारी  
आसनसोल

अधिक एडमिशन फीस लेने का आरोप लगाकर विद्यार्थियों ने किया पथावरोध

पुलिस ने समस्या के समाधान का दिया आश्वासन तो हटाया गया सड़क जाम

मुर्शिदाबाद : स्कूल में एडमिशन फीस अधिक लेने के विरोध में विद्यार्थियों ने गुरुवार दोपहर जालंगी के भादुरियापाड़ा बाजार में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। कथित तौर पर, टिकरबाड़िया काजी नजरूल इस्लाम हाई स्कूल में कक्षा 11 में एडमिशन के लिए 800 रुपया लिया जा रहा है। विद्यार्थियों का कहना कि स्कूल में एडमिशन के लिए निर्धारित राशि से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। आसपास के अन्य स्कूलों में प्रवेश शुल्क बहुत कम है। वे इस बढ़ी हुई एडमिशन फीस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। वहीं विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के कारण राज्य राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। सड़क पर जाम लग गया। अंततः जालंगी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने आकर विद्यार्थियों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर अवरोध हटाया गया। एक छात्र ने बताया कि जालंगी के अन्य स्कूलों में प्रवेश शुल्क 650 रुपया है लेकिन उनका स्कूल अतिरिक्त फीस ले रहा है। प्रधानाध्यापक का ध्यान इसे लेकर कई बार आकृष्ट कराया गया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसीलिए उन्हें सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। छात्रों ने कहा कि वे सभी अधिक फीस देने में सक्षम नहीं हैं। यदि एडमिशन शुल्क कम नहीं किया गया तो वे सभी फिर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

SCROLL FOR NEXT