मुर्शिदाबाद : भगवानगोला-रानीतला नागरिक मंच की ओर से शुक्रवार को भगवानगोला स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्लेटफॉर्म पर शेड, शौचालय, प्रतीक्षालय बनाने समेत पांच सूत्री मांग की गयी। भगवानगोला स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार शैलेश ने बताया कि नागरिक मंच की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। वे ज्ञापन की एक प्रति उच्च अधिकारियों को भेज देंगे। उल्लेखनीय है कि भगवानगोला पूर्व रेलवे की सियालदह- लालगोला शाखा के महत्वपूर्ण स्टेशनों में एक है। प्रतिदिन कई हजार लोग इस स्टेशन से होकर आना-जाना करते हैं। इतने महत्वपूर्ण स्टेशन के दो प्लेटफार्मों पर शेड नहीं है। यहां शौचालय, स्नानघर या पेयजल की सुविधा नहीं है। इस कारण यात्रियों को गर्मी व बरसात के मौसम में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। यात्रियों को गर्मियों में तपती धूप में खड़ा रहना पड़ता है और बारिश के दौरान भीगना पड़ता है। भगवानगोला के निवासी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर से बुनियादी सुविधाएं नहीं रहने से लंबे समय से नाराज हैं। भगवानगोला - रानीतला नागरिक मंच के सचिव अजमल हक ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार आंदोलन के अलावा प्लेटफार्म पर शेड, पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय समेत कई मांगों को लेकर कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। हर बार उन्हें आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर आज फिर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।