बरामद बम 
आसनसोल

शमशेरगंज के बेतबोना गांव में बम मिलने से सनसनी

मुर्शिदाबाद : शमशेरगंज के बेतबोना गांव में रविवार सुबह बम मिलने से सनसनी फैल गयी। खबर मिलते ही शमशेरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर बाद स्थानीय भाजपा नेतृत्व घटनास्थल पर पहुंच गये। बम बरामदगी की घटना को लेकर भाजपा नेतृत्व की पुलिस से बहस हो गई। शमशेरगंज के बेतबोना गांव में वक्फ अधिनियम वापस लेने की मांग को लेकर उपद्रवियों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया। मकान और दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। केंद्रीय बल हिंसा प्रभावित इलाकों में गश्त कर रहे हैं। रविवार की सुबह कुछ लोगों ने बेतबोना गांव में मलबे के बीच एक बम पड़ा देखा। बम की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बम बरामद किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अक्सर बम की आवाज सुनाई देती है।

SCROLL FOR NEXT