जानकारी देते सांसद सौमित्र खां  
आसनसोल

सांसद सौमित्र खां ने पूर्व पत्नी सुजाता मंडल पर लगाए भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर आरोप 

कहा - बिना स्कूल गए उठा रही हैं वेतन, बतौर कर्माध्यक्ष ले रही हैं कटमनी 

बांकुड़ा : विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खां ने अपनी पूर्व पत्नी व बांकुड़ा जिला परिषद के कर्माध्यक्ष सुजाता मंडल पर भ्रष्टाचार से संबंधित गंभीर आरोप लगाये हैं। सांसद के आरोपों ने एक बार फिर जिला में राजनीतिक सरगर्मी पैदा कर दी है। सौमित्र खां ने दावा किया कि सुजाता मंडल कोलकाता श्यामबाजार इलाका स्थित एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका हैं लेकिन वह बीते 6 वर्षों से स्कूल न जाकर भी वेतन उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त भी वह स्कूल नहीं गईं। चुनाव प्रचार कर रही थीं और वेतन भी उठा रही थीं। राज्य के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि सुजाता मंडल एक तरफ स्कूल से वेतन भी उठा रही हैं और दूसरी ओर जिला परिषद के कर्माध्यक्ष के रूप में भत्ता भी ले रही हैं। बतौर कर्माध्यक्ष वह विभिन्न कायों के लिए 70 प्रतिशत कटमनी भी ले रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सुजाता जिस तरह प्रभाव दिखाकर स्कूल गए बगैर वेतन ले रही हैं, ठीक उसी तरह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये भी ले रखा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष वह तीन बार विदेश यात्रा पर गईं। विदेश यात्रा पर जाने के लिए रुपये कहां से लायीं ? इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुजाता तथा उसके पिता के बैंक अकाउंट की जांच की जाये। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इन आरोपों के ठोस प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सुजाता जिस तरह उनके खिलाफ व्यक्तिगत आक्रमण करती हैं, वह मामले को अदालत तक ले जायेंगे। गौरतलब है कि रविवार को भाजपा के विष्णुपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्थी ने एक प्रेस मीट का आयोजन किया था। सुजीत ने प्रेस मीट के जरिये दावा किया कि अन्य जगहों की तरह इस जिला में भी पाकिस्तानी छिपे बैठे हैं। प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर कार्रवाई करे। वहीं सौमित्र के आरोपों की झड़ी ने प्रेस मीट का मुद्दा ही बदलकर रख दिया। वहीं सौमित्र खां के आरोप पर सुजाता मंडल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

SCROLL FOR NEXT