आसनसोल

एक माह की प्याऊ सेवा में एक लाख से अधिक लोगों ने पीया शर्बत

मारवाड़ी महिला समिति लगातार सेवा कार्य कर रही है

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की आसनसोल शाखा द्वारा एक माह तक चलने वाली प्याऊ सेवा का रविवार को समापन हो गया। गर्मियों में यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए यह प्याऊ सेवा एक महीने तक जारी रखी गई थी। बता दें कि आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति लगातार सेवा कार्य कर रही है। इस अवसर पर उपस्थित आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान ने कहा कि समिति द्वारा एक माह तक प्याऊ सेवा का आयोजन किया गया था, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों ने शर्बत पीकर अपनी प्यास बुझाई तथा राहगीरों के बीच विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि इस प्याऊ सेवा को और आगे बढ़ाया जाए जिस पर समिति से चर्चा की जाएगी। इस प्याऊ सेवा को सफल बनाने में प्रांतीय संपादक मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पसारी, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष सोनल गाडीवान, सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा मखड़िया समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

SCROLL FOR NEXT