आसनसोल

आरके डंगाल यूथ कंपटेटिव लाइब्रेरी को मंत्री ने दी जरूरी पुस्तकें

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 27 के आरके डंगाल यूथ कंपटेटिव लाइब्रेरी में पिछले 2-3 वर्षों से विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए मंत्री मलय घटक ने इस लाइब्रेरी के लिए सभी तरह की आवश्यक पुस्तकें प्रदान की हैं। इसके लिए विद्यार्थियों ने मंत्री को धन्यवाद दिया। विद्यार्थियों ने पुस्तकों के अलावा बैठकर पढ़ने के लिए टेबुल और कुर्सी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। सनद रहे कि मंत्री की पहल पर इस लाइब्रेरी का पंजीकरण कराया गया लेकिन जहां लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, वहां ठिकाना (पता) को लेकर विवाद होने के कारण लाइब्रेरी बंद होने के कारण विद्यार्थियों को किराये के घर में पढ़ना पड़ रहा है। उक्त जमीन की जांच की जा रही है कि सही मायने में जमीन किसकी है।

SCROLL FOR NEXT