आसनसोल : बीते 11 मई को बाराबनी के असनबनी मैरिज हॉल में स्मार्ट मार्शल आर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित माणिक उपाध्याय स्मृति प्रथम ओपन जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में दयानंद विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा। दयानंद विद्यालय की टीम 10 गोल्ड, 6 सिल्वर और एक ब्रांज पदक जीतकर चैंपियन हुई। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं अकादमियों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दयानंद विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में भी शानदार पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। गोल्ड मेडल विजेता अमन कुमार महतो, अमरजीत पोद्दार, अभिनव मिश्रा, विवेक बाउरी, हर्ष कुमार प्रसाद, आर्यन गुप्ता, सोनू मंडल, आर्यन ठाकुर, सूर्या सिंह, प्रियांशु, अर्जुन राउत तो वहीं सिल्वर मेडल विजेता क्रियांश चौबे, मिथलेश गुप्ता, अंगद राउत, प्रियांशु प्रसाद, राजवीर पासवान, श्रृंजय सिंह और ब्रॉन्ज मेडल विजेता अभय गुप्ता हुये। इसे लेकर विद्यालय के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने सभी विजयी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दयानंद विद्यालय में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी नारायण पासवान, सहायक शिक्षक प्रभारी रवि कुमार, अभिषेक बर्मन, अंकित कुमार, हेमंत कुमार, सुनील ठाकुर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ कर्मियों ने इस उपलब्धि पर टीम को शुभकामनाएं दी।