बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम की ओर से मेयर द्वारा नामित नगर पालिका प्रतिनिधि बर्नपुर एवं दामोदर स्टेशनों पर यात्री सुविधा और यात्री सेवाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे। इस संबंध में दामोदर और बर्नपुर रेलवे स्टेशनों के लिए नोडल संपर्क को लेकर बर्नपुर एवं दामोदर रेलवे स्टेशन के मैनेजर को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि दामोदर रेलवे स्टेशन और बर्नपुर रेलवे स्टेशन दोनों आसनसोल नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और इसे ध्यान में रखते हुए आम यात्रियों, नागरिक सुविधाओं और अन्य सार्वजनिक मामलों से संबंधित किसी भी मुद्दे पर बेहतर समन्वय और प्रभावी संचार सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों से आवश्यकतानुसार संपर्क किया जा सकता है। साथ ही बताया गया कि वे जनता के लाभ और यात्री सेवाओं तथा स्टेशन से संबंधित नागरिक समन्वय के सुचारू संचालन के लिए आपके कार्यालय के साथ निरंतर सहयोगात्मक संबंध की आशा व्यक्त करते हैं। इस मौके पर पार्षद अशोक रूद्र, मीना कुमारी हांसदा, समित माजी, कंचन मुखर्जी, सीमा मंडल, राकेश कुमार शर्मा, गुरमित सिंह, सोना गुप्ता, दिलीप ओरांग एवं संध्या दास उपस्थित थीं।