आसनसोल : डामरा स्थित शीतला माता मंदिर परिसर के पास रविवार को मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा 33वीं वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एडिशनल कमिश्नर सीजीएसटी जोनल कोलकाता शशांक द्विवेदी, आसनसोल इस्कॉन मंदिर के प्रमुख दयाचंद निताई दासजी महाराज, स्थानीय पार्षद तरुण चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर अतिथियों ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) आसनसोल सिटी शाखा सचमुच एक सामाजिक संस्था के रूप में सराहनीय कार्य कर रहा है। मंच विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ-साथ समाज को जोड़ने का भी कार्य कर रहा है। विभिन्न इलाकों में जाकर निःशुल्क पानी की सेवा देना यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। इसके लिए उन्होंने मंच के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी विनोद केडिया, व्यवसायी विमल अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, मनोज वैश्य, आनंद केरवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश दीवान, मुकेश शर्मा, सुजीत गुप्ता, रवि चटर्जी, परिमल विश्वास के साथ-साथ युवा मंच के अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी, सुदीप अग्रवाल, विनय मेहरिया, अनमोल अग्रवाल, नितिन मेमानी, अंकित अग्रवाल, अभिषेक केडिया, आनंद पारीक सहित अन्य मौजूद थे।