मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य राहगीरों को शरबत पिलाते हुए 
आसनसोल

मारवाड़ी युवा मंच ने राहगीरों को पिलाया शरबत

करीब 1000 राहगीरों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई

बर्नपुर : मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा द्वारा 2025-26 राष्ट्रीय प्रकल्प अमृतधारा के अंतर्गत एसएसपी मैदान के सामने राहगीरों को शरबत पिलाया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम मौसम को देखते हुए रियूजेबल ग्लास का व्यवहार किया गया। मौके पर मौजूद मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के सचिव एवं अमृतधारा कन्वेनर आकाश अग्रवाल ने बताया कि भीषण गर्मी एवं मजदूर दिवस को लेकर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां करीब 1000 राहगीरों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि काम करने वाले करीब 50 मजदूरों को नाश्ते का पैकेट दिया गया। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अतुल गुप्ता, गोकुल अग्रवाल, मनोज पटवारी, संदीप अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित थे।


SCROLL FOR NEXT