asansol sity shakha ka adhyksh satyjit bagri sammanit
आसनसोल

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के सत्यजीत बने अध्यक्ष, सचिव अतुल

आसनसोल : आसनसोल क्लब के सभागार में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की नयी कार्यकारणी 2025-26 का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल मोहनका , पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष (जोन 5) अतुल गुप्ता एवं प्रान्तीय सहायक मंत्री गोकुल अग्रवाल उपस्थित थे। अतुल गुप्ता ने नए सचिव अतुल कुमार सिंघानिया को शपथ पाठ कराया। पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक ने नई कार्यकारणी के सभी सदस्यों को शपथ पाठ कराया। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी को शपथ पाठ कराया। आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष (2023-25) अंकित अग्रवाल ने अपना पदभार नये अध्यक्ष को सौंपते हुए विदाई संबोधन में कहा कि उन्हें सभी सदस्यों ने जितना समर्थन दिया है, उसके लिए वे सबके आभारी हैं और वे चाहते हैं कि नये अध्यक्ष को इससे भी ज्यादा समर्थन प्राप्त हो। वहीं अंकित अग्रवाल को शाखा की ओर से उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शाखा पारसमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, सदस्यों का साथ एवं पूर्व अध्यक्षों के मार्गदर्शन से वह इस मंच को नयी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री जोन -1 सुदीप अग्रवाल, पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केडिया समेत मंच के 60 से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT