बांकुड़ा : मारुति वैन में आग लग जाने से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही ड्राइवर ने वहां से हटकर अपनी जान बचाई। यह घटना सिमलापाल थाना के वाडगेरिया और कृष्टपुर के बीच हुई। ड्राइवर संजय हेम्ब्रम ने बताया कि वह मारुति वैन पर दूध लोड कर सिमलापाल के कराकनाली से वाडगेरिया की ओर आ रहा था। साल जंगल से गुजरते वक्त गैस लीकेज की गंध मिलते ही वह वैन रोककर चेक करने उतरा। इससे पहले वह कुछ कर पाता कि वैन में आग लग गई। घटना की खबर मिलते ही सिमलापाल थाना की पुलिस और तालडांगरा फायर स्टेशन से एक इंजन ने मौके पर पहुंच आग बुझायी लेकिन तब तक मारुति वैन जलकर खाक हो चुका था।