आसनसोल

6 दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन समर कैंप में बच्चों को सिखाई गईं कई गतिविधियां

बच्चों का बढ़ाया गया मनोबल

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पश्चिम बंगाल प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन समर कैंप आयोजित किया गया था। बता दें कि यह समर कैंप प्रदेश अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजन किया गया था। इस समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में घर बैठे रोचक जानकारी प्रदान करना था। इस वर्कशॉप के संचालक के रूप में प्रदेश बाल विकास प्रमुख निधि पसारी की मुख्य भूमिका रही और बताया कि करीब बच्चों की संख्या 425 थी। इस समर कैंप में उनके साथ सह प्रमुख स्नेहा खेमानी रहीं। प्रांतीय संपादक मधु डूमरेवाल एक्सेल किड्स आसनसोल द्वारा खेल-खेल में वैदिक मैथ्स बच्चों को सिखाया गया। प्रीति खेमानी द्वारा दैनिक जीवन में बच्चों को उपयोग में आने वाले मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी एवं बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट बनाना सिखाया गया। प्रियंका सेठ रॉय ने एआई एप, फायर अलर्ट एवं मॉक ड्रिल के बारे में बच्चों को बताया। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल ने बच्चों को दैनिक जीवन में वैदिक मैथ्स के उपयोग अनुशासन एवं समय की महत्ता को बताया। प्रांतीय सचिव कंचन डोलिया ने भी कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलू अग्रवाल ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस समर कैंप में शारदा लाखोटिया, रेखा लाखोटिया, बबीता बगड़िया, रेनू अग्रवाल, पुष्पा सिंघल, सरोज लोधा, मधुलिका सिंघानिया ने कार्यक्रम में जुड़कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

SCROLL FOR NEXT