खड़गपुर के जगन्नाथ मंदिर में कराया जा रहा भगवान जगन्नाथ को स्नान 
आसनसोल

स्नान पूर्णिमा पर खड़गपुर में भगवान श्री जगन्नाथ को कराया गया महास्नान

मान्यता अनुसार इस महास्नान के बाद भगवान श्री जगन्नाथ 15 दिनों के लिए अस्वस्थ हो जाते हैं

खड़गपुर : बुधवार को स्नान पूर्णिमा का पालन खड़गपुर समेत पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले के विभिन्न मंदिरों में भी किया गया। इस दौरान भगवान श्री जगन्नाथ को महास्नान कराया गया। इस क्रम में पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के जगन्नाथ मंदिर में भी गर्भगृह से भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र जी प्रतिमाओं को बाहर निकाल कर पूरे विधि विधान के साथ महा स्नान कराया गया। महास्नान समारोह का दर्शन करने के लिए इस दिन मंदिर में काफी तादाद में श्रद्धालु उंमड़े। भगवान के महास्नान के जल को सभी लोगों ने प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया और कई लोग इस पवित्र जल को बोतलों में भरकर अपने घर भी ले गए। इसके अलावा मिदनापुर के श्री जगन्नाथ मंदिर में भी इस दिन महास्नान समारोह का पालन कर भगवान श्री जगन्नाथ जी को महास्नान कराया गया। जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए। वहीं पूर्व मिदनापूर जिला अंतर्गत महिषादल समेत कई मंदिरों में भी भगवान के महास्नान समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। मान्यता अनुसार इस महास्नान के बाद भगवान श्री जगन्नाथ 15 दिनों के लिए अस्वस्थ हो जाते हैं। जिसकी वजह से मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के लिए भगवान के दर्शन पर रोक लगा दी जाती है। अब रथयात्रा के एक दिन पहले नवयौवन रूप में भगवान श्री जगन्नाथ आम श्रद्धालुओं को 26 जून को दर्शन देंगे। दूसरे दिन 27 जून को हर्षोल्लास के साथ रथ यात्रा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT