कुल्टी : 4 जून की रात को कुल्टी के एथोड़ा रोड पर निंघा (शिवडंगाल) निवासी देवज्योति सिंह की हत्या त्रिकोणीय प्रेम के कारण हुई थी। इस हत्या कांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। इस घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे। उक्त आशय की जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा ने दी। उन्होंने बताया कि 4 जून की रात करीब 9:30 बजे कुल्टी क्षेत्र के एथोड़ा रोड में देवज्योति सिंह का शव मिलने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही कुल्टी और नियामतपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी थी। बाद में फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने नियामतपुर फांड़ी में हत्या का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान मृतक की मां ने बताया कि देवज्योति आसनसोल के एनएच-19 पर स्थित एक जमीन कारोबारी के कार्यालय में काम करता था, जहां उसका पुरुलिया जिले के पारबेलिया की रहने वाली पम्मी शर्मा नामक युवती के साथ प्रेम संबंध था। डीसीपी संदीप कर्रा ने बताया कि पम्मी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बयान के आधार पर इस हत्या में शामिल सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर निवासी राहुल मांझी की तलाश शुरू की गई।
घटना स्थल पर अपने दो साथियों के साथ पहले से खड़ा था 'राहुल'
अनुसंधान के दौरान पुलिस को मिले सबूत के अनुसार राहुल का भी जमीन कारोबारी के कार्यालय में काम करने वाली उसी युवती के साथ संबंध था। राहुल अपनी स्कूटी से एथोड़ा से लेकर बारबेलिया तक देवज्योति सिंह के बाइक का पीछा करता था। राहुल ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। एनएच-19 से एथोड़ा जाने वाली सुनसान सड़क को देखते हुए उसने इसी स्थान पर हत्या की वारदात को अंजाम देने की योजना बनायी थी। घटना वाले दिन राहुल अपने दो साथियों के साथ पहले से वहां खड़ा था। देवज्योति सिंह के वहां पहुंचते ही राहुल के दोनों साथियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि राहुल ने ही देवज्योति के गले पर चाकू से हमला किया था। उसके गले से खून निकलता देख उसे वहीं छोड़कर तीनों फरार हो गये थे। काफी देर तक खून बहने के कारण देवज्योति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने में राहुल की मदद करने वालों की तलाश जारी है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्टी और नियामतपुर पुलिस ने एथोड़ा से लेकर पारबेलिया तक सैकड़ों पर लगे सैंकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मुख्य अभियुक्त राहुल मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उन्होंने इसके लिए कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दु दत्ता और नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी और जांच अधिकारी विनय दास ने अहम भूमिका निभाई है।
पुलिस की सक्रियता के कारण इलाके में कमा अपराध का ग्राफ
डीसीपी वेस्ट संदीप कर्रा ने कहा कि पुलिस की सक्रियता के कारण अपराध की घटनाओं में कमी आई है। पिछले एक वर्ष में कुल्टी क्षेत्र में डकैती की एक भी घटना नहीं हुई है। पुलिस की ओर से बंगाल-झारखंड की सीमा स्थित डिबुडीह चेकपोस्ट के अलावा, विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मौके पर एसीपी (कुल्टी) जावेद हुसैन, कुल्टी पुलिस निरीक्षक कृष्णेन्दु दत्ता, नियामतपुर पुलिस प्रभारी अखिल मुखर्जी, जांच अधिकारी विनय दास सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।