आसनसोल

ऑपरेशन अमानत के तहत खोया हुआ मोबाइल फोन मालिक को सौंपा गया

आरपीएफ ने तुरंत की कार्रवायी

बर्नपुर : ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर द्वारा खोया हुआ मोबाइल फोन उसके मालिक को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि मिथुन पासवान नामक एक एक यात्री ने सोमवार रात 12:30 बजे एमडीकेडी के ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ को सूचना दी कि उसका मोबाइल फोन गिर गया है। यात्री ने बताया कि उसने ट्रेन संख्या 68068 ईएमयू एक्स एएसएन से एमडीकेडी तक जनरल टिकट संख्या यूवीए 51493365 के तहत यात्रा के दौरान उसका मोबाइल फोन डीएमए-एमडीकेडी सेक्शन के बीच गिर गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ ने मामले की सूचना ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ डीएमए को दी। वहीं आरपीएफ जवान तुरंत कैंपिंग आरपीएफ स्टाफ डीएमए सीटी बीएस यादव और सीटी एम बाउरी ने ट्रैक की खोज की और गिरा हुआ स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किया और उसे सुरक्षित कब्जे में ले लिया। इस संबंध में कैंपिंग आरपीएफ स्टाफ डीएमए ने मामले की सूचना उक्त मोबाइल के मालिक को दी। उक्त मोबाइल का मालिक आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर आकर अपना खोया हुआ मोबाइल फोन ले लिया।

SCROLL FOR NEXT