आसनसोल

गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर मनायी गयी लोहड़ी

खाद्य सामग्री अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की

बर्नपुर : गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी ने लोहड़ी का पर्व गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर में बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में सिख समाज ने लोहड़ी का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया और गुरुवार की शाम गुरुद्वारा प्रांगण में लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। इस प्रज्ज्वलित अग्नि में महिलाओं एवं पुरुषों ने एकजुट होकर पुग्गा जलाया और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी सहित अन्य सामग्री अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के सचिव रघुवीर सिंह ने बताया कि बर्नपुर के सिख समाज के लोगों ने पवित्र अग्नि की परिक्रमा कर अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे की कामना की। साथ ही सिख समाज के लोगों ने शिरकत की और लोहड़ी का आनंद उठाया, इसके बाद लोगों ने लंगर खाया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रंबधक कमेटी के प्रधान जसवंत सिंह, उपाध्यक्ष चरण सिंह, कन्वेनर चरणजीत सिंह, मुख्य सलाहकार अजीत सिंह, रंजीत सिंह कैरो, सतनाम सिंह, गुरमित सिंह, गुरदीप सिंह, सुखवीर सिंह, रंजीत सिंह घई, मुखविंद्र सिंह, बलिअंत सिंह, महिंदर सिंह, हरजीत सिंह, जिंदू मल्होत्रा, दलबीर सिंह, हरदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT