जामुड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए कंपनी में कार्यरत कर्मियों के बच्चों के लिए 'समर कैंप' आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाषचंद्र मित्रा के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के लिए 'समर कैंप' लगाया गया जिसका आयोजन क्षेत्र के टैगोर मेमोरियल हॉल में 26 मई से 5 जून तक किया जाएगा। इस दस दिवसीय विशेष शिविर में क्षेत्र के कर्मियों के बच्चों के लिए कई आकर्षक आयोजन होंगे जिनमें योग प्रशिक्षण, गीत-संगीत का प्रशिक्षण, कराटे का प्रशिक्षण, चित्रकला, मूर्तिकला सहित अन्य आकर्षक गतिविधियां सम्मिलित हैं। गौरतलब है कि सोमवार को इस शिविर का उद्घाटन कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश वडाड़े की मुख्य उपस्थिति में योग प्रशिक्षण के साथ हुआ। इस अवसर पर संदेश वडाड़े ने कहा कि ईसीएल के उच्च प्रबंधन की ओर से इस तरह के शिविर के आयोजन की परिकल्पना अपने-आप में यह दर्शाता है कि ईसीएल कोयला उत्पादन - उत्पादकता से इतर भी अपनी प्रतिबद्धता रखती है। वहीं योग प्रशिक्षक के रूप में असित चक्रवर्ती ने बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया।