आसनसोल

कुंतल दास ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग में भारत का किया प्रतिनिधित्व

147.50 किलोग्राम का वजन उठाकर 8वां स्थान हासिल किया

बर्नपुर : सेल आईएसपी के कोक ओवेन विभाग के सीनियर मैनेजर सह एथलीट कुंतल दास ने हाल ही में सम्पन्न हुए वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधितत्व करने का गौरव हासिल किया है। गौरतलब है कि 17 से 24 मई को नार्वे में हुए वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 22 सदस्यीय इंडिया टीम की तरफ से भाग लेकर कुंतल दास ने क्लासिक बेंच प्रेस इवेंट के सबसे कड़े मुकाबले में अधिकतम 147.50 किलोग्राम का वजन उठाकर 8वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष गोवा में संपन्न हुए राष्ट्रीय स्तरीय पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके साथ वे अन्य कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीत चुके हैं। इसे देखते हुये उन्हें भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।


SCROLL FOR NEXT