खड़गपुर बस स्टैंड के प्रतीक्षालय का हाल बयां करती तस्वीर 
आसनसोल

खड़गपुर बस स्टैंड का यात्री प्रतिक्षालय अब खुद की हालत सुधरने की कर रहा प्रतिक्षा

नागरिक सुविधाओं के अभाव में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में रेलवे की जमीन पर स्थित एकमात्र सेट्रंल बस स्टैंड में आने वाले बस यात्रियों को यहां बेहतर नागरिक सुविधाओं के अभाव में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड परिसर में स्थित एकमात्र यात्री प्रतिक्षालय की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है। यात्री प्रतीक्षालय की छत टूट गई है। जिसकी वजह से इस  प्रतीक्षालय के भीतर कीचड़ और जल भर गया है। प्रतीक्षालय की भारी दुर्दशा के कारण अब यहां पर बस यात्रियों ने बैठना भी बंद कर दिया है। बस यात्रियों के बैठने के लिए बनाया गया यह यात्री प्रतिक्षालय अब स्थानीय कुछ लोगों के लिए ठेला, बाइक और साइकिल रखने का अड्डा बन गया है। राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष जब खड़गपुर सदर के विधायक थे, तो दिलीप घोष के विधायक इलाका उन्नयन फंड से वर्ष 2016-17 के दौरान बस स्टैंड में इस प्रतिक्षालय का निर्माण किया गया था, लेकिन बस स्टैंड के इस बदहाल यात्री प्रतिक्षालय की सुध न तो अब दिलीप घोष ले रहे हैं और न ही नगरपालिका प्रशासन की ओर से इसकी स्थिति को सुधारने के लिए कुछ किया जा रहा है। जिससे बस यात्रियों में काफी नाराजगी भी व्याप्त है। बस स्टैंड का यह प्रतिक्षालय अब खुद की स्थिति सुधारने की प्रतीक्षा कर रहा है। पहले इस यात्री प्रतिक्षालय में विभिन्न एनजीओ की ओर से अक्सर सामाजिक जनकल्याणकारी कार्यों का आयोजन भी किय़ा जाता था, लेकिन इस प्रतिक्षालय की स्थिति खराब हो जाने के बाद अब यहां पर कार्यक्रमों का आयोजन भी बंद कर दिया गया है। खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष ने बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय की स्थिति को सुधारने के लिए कोशिश करने की बात कही है।

SCROLL FOR NEXT