रवीन्द्र नाथ ठाकुर के तस्वीर पर माल्यार्पण करते जिला अधिकारी एस पोन्नमबलम 
आसनसोल

कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर के गीत भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान हैं - एस पोन्नमबलम

आसनसोल : पुलिस लाइन स्थित आसनसोल यूथ आवास मैरेज हॉल में शुक्रवार को जिला सूचना एवं संस्कृति कार्यालय की ओर से रवीन्द्र जयंती का पालन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी एस पोन्नमबलम ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर आसनसोल अनुमंडल अधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्या ने रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत किया। विभिन्न संगठनों की बच्चियों ने नृत्य व गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस पोन्नमबलम ने कहा कि कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने जो कर दिया है, उसे संयोजकर रखना होगा। उनका साहित्य और कला समाज के विकास का संदेश देती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके संगीत के बिना अधूरी रहती है। देश की आजादी में उनके साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वे एक ऐसे रचनाकार थे जिनकी रचना भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान हैं। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, एडीएम (शिक्षा व विकास) संजय पाल, पीडी डीआरडीसी इंद्रदेव भट्टाचार्या, जिला सूचना एवं संस्कृति केंद्र के नरेन्द्रनाथ दत्ता, राजेश कुमार मंडल, आसनसोल सांस्कृतिक मंच के सचिव दीपक तालापात्रा सहित अन्य मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT