खड़गपुर : राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा ने मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में कन्या सुरक्षा यात्रा निकाली। मलिंचा में आय़ोजित इस कन्या सुरक्षा यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ हुयी और सभी लोगों ने शुभेन्दु अधिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश में कन्या सुरक्षा की मांग को लेकर अपना आवाज बुलंद किया। कन्य़ा सुरक्षा यात्रा के पहले मलिंचा के प्रेमहरि भवन में भाजपा की ओर से एक सभा का आयोजन भी किय़ा गया। सभा में वक्तव्य़ देते हुए शुभेन्दु अधिकारी ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्य़ाचार समेत कई विषयों को लेकर टीएमसी सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य के प्रसिद्ध अस्पतालों और शिक्षण संस्थाओं में इन दिनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अत्य़ाचार की घटनाएं बढ़ रही है। उसी प्रकार प्रदेश में हिंदुओं के खिलाफ भी बर्बर अत्याचार किए जाने की घटनाएं शुरू हो गयी है। जिसके विरोध में भाजपा अब कन्या सुरक्षा यात्रा के साथ ही जल्द ही हिंदू सुरक्षा यात्रा भी पूरे प्रदेश में निकालेगी। अपने वक्तव्य के दौरान शुभेन्दु अधिकारी ने गत दिनों खड़गपुर में टीएमसी की एक नेत्री द्वारा एक बुजुर्ग वाम नेता अनिल दास उर्फ भीम दा को बीच सड़क पर पीटे जाने के मामले को भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ऐसे लोगों को ही पार्टी में प्रश्रय देती है। टीएमसी नेत्री को केवल दिखाने के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। 2026 में होने वाले चुनाव में ऐसी महिलाएं ही टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार करती फिर से दिख जाएगी। महिलाओं और हिंदू सुरक्षा के लिए शुभेन्दु अधिकारी ने अगले वर्ष होने वाली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को हटाने की अपील भी लोगों से की।