दुर्घटना में बाइक पर चढ़ी लॉरी  
आसनसोल

कांकसा में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन छात्र घायल

डिवाइडर से टकराई बाइक, ऊपर चढ़ गई लॉरी

दुर्गापुर : कांकसा थाना क्षेत्र के बीरूडिहा 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह लगभग साढ़े दस बजे उस समय हुआ जब एक बाइक पर सवार तीन कॉलेज छात्र दुर्गापुर की ओर जा रहे थे। अचानक बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से आ रही तेज रफ्तार लॉरी बाइक पर चढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तीनों छात्र किसी कारणवश अचानक बाईं ओर से दाईं ओर मुड़ने लगे, तभी एक युवक नीचे गिर गया। इसके तुरंत बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई और बाकी दो युवक भी डिवाइडर पर जा गिरे। उसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार में आ रही लॉरी अनियंत्रित होकर बाइक पर चढ़ गई। गनीमत रही कि दो छात्र डिवाइडर पर गिर जाने की वजह से लॉरी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को तुरंत राजबांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक और लॉरी को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अचानक दिशा बदलने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं घायल छात्रों के परिजनों से संपर्क किया गया है।

SCROLL FOR NEXT