खड़गपुर के गाटरपाड़ा में निकाली गई कलश यात्रा 
आसनसोल

गायत्री जयंती पर खड़गपुर में निकली भव्य कलश यात्रा

इस भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुयी

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में गायत्री जयंती के अवसर पर बुधवार की शाम को एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। वार्ड 9 गाटर पाड़ा में स्थित श्री नंदेश्वर गायत्री मंदिर से निकाली गयी इस भव्य कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुयी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी इस भव्य़ कलश यात्रा को आस-पास के इलाके में घुमाने के बाद वापस मंदिर में लाकर इसका समापन किया गया। इस भव्य कलश यात्रा के दर्शन के लिए सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके अलावा इसी दिन शाम के समय मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया। गायत्री जयंती के अवसर पर गुरुवार को मंदिर में गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर हजारों लोगों के बीच महाभोग वितरण करने का निर्णय भी मंदिर कमेटी की ओर से लिया गया। श्री नंदेश्वर गायत्री मंदिर कमेटी के प्रमुख पुजारी पंडित विकास मिश्रा ने कहा कि मंदिर में रोजाना नियमित पूजा के अलावा हर वर्ष वैदिक विधि विधान के साथ वह लोग गायत्री जयंती का पालन भी करते हैं। जिसमें सभी श्रद्धालु उत्साह के साथ सम्मिलित होते हैं।

SCROLL FOR NEXT