जाम से निजात दिलाने के लिए जायजा लेते प्रशासनिक अधिकारी
आसनसोल

जिला अस्पताल के आसपास के अवैध दुकानदारों को 7 दिनों के अंदर हटने का निर्देश

आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने और आसपास जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आसनसोल जिला अस्पताल का दौरा किया। उसके बाद अस्पताल के सुपर और चिकित्सकों के साथ बैठक की। इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि बीते दिनों जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में मंत्री मलय घटक, जिला अधिकारी एस पोन्नमबलम, पुलिस आयुक्त सुनिल कुमार चौधरी सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूदगी में बैठक हुई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया था कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने जो जाम लगता है, उस जगह को जाम मुक्त करना होगा। जाम मुक्त करने के लिए प्रशासनिक टीम ने जिला अस्पताल के प्रवेश द्वार सहित आसपास का जायजा लिया। जिला अस्पताल के मुख्य द्वार और आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से दुकान बनाकर दुकानदारी करने वाले लोगों से बात की और उन्हें 7 दिनों के अंदर दुकान हटा लेने को कहा गया। वहीं कहा गया कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। गुरुदास चटर्जी ने कहा कि अब जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने जो जाम लगता है। उसको हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि एक पार्किंग बनाया जाएगा। अस्पताल में मरीज को लेकर आने वाली गाड़ियों को रखने के लिए पार्किंग बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के मुख्य द्वार और आसपास में जो जाम लगता है, उससे जल्द निजात दिलाने के कार्रवाई शुरू की गई है। इस मौके पर डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश, जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, असिस्टेंट सुपर डॉ. भास्कर हाजरा, डॉ. कंकन राय, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, पीडब्लूडी, बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT