आसनसोल

ईसीएल कोयला का उत्पादन के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी बेहतर काम कर रही है - सतीश झा

सांकतोड़िया : ईसीएल के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ईसीएल मुख्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर सीएमडी सतीश झा ने सभी अधिकारियों को पर्यावरण को संरक्षण हेतु शपथ दिलाई। अपने संबोधन में सीएमडी सतीश झा ने कहा कि ईसीएल न सिर्फ कोयला का उत्पादन कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतर काम कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान भारत की स्थायी और पर्यावरण के प्रति जागरूक भविष्य के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी समान रूप से जिम्मेवारी है। वहीं सोदपुर एरिया प्रांगण में भी पौधारोपण किया गया जिसमें कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार ने भी भाग लिया। डॉक्टर अजय पोद्दार ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक सांकेतिक भाव है। अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का उद्देश्य जीवन को पोषित करने में माताओं की भूमिका का सम्मान करना है। इस मौके पर निदेशक वित्त मोहम्मद अंजार आलम, तकनीकी निदेशक संचालन निलाद्री राय, तकनीकी निदेशक योजना परियोजना गिरीश गोपीनाथ नायर, महाप्रबंधक पर्यावरण मृत्युंजय कुमार, महाप्रबंधक सिविल अभय कुमार, महाप्रबंधक सोदपुर क्षेत्र में एरिया महाप्रबंधक अभिजीत गंगोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक जितेंद्र प्रसाद सिंह, अभिकर्ता आरएन तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT