घाटाल में बाढ़ग्रस्त इलाकें का निरीक्षण करते राज्य के मंत्री मानस भुइयां साथ में हैं जिले के डीएम खुर्शीद अली कादरी 
आसनसोल

लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, सिंचाई मंत्री ने घाटाल का दौरा किया

राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने गुरुवार को विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।

मिदनापुर  : कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुइयां ने गुरुवार को विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।
       उन्होंने कहा कि विभिन्न जलाशय बिना चर्चा के पानी छोड़ रहे हैं। डीवीसी गालुड़ीह समेत विभिन्न जलाशयों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन जलाशय बिना किसी चर्चा के पानी छोड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर काम कर रहे हैं। सभी आधिकारिक जनप्रतिनिधि भी काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हम एक मास्टर प्लान बना रहे हैं, 1,550 करोड़ रुपये की परियोजना में से राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह बताते हुए कि मास्टर प्लान पर काम शुरू हो चुका है, उन्होंने बताया कि स्लुइस गेट का काम पूरा होने के कगार पर है और मानसून समाप्त होते ही काम तेज गति से शुरू हो जाएगा। इस दिन मंत्री ने घाटाल अनुमंडल प्रशासन में एक बैठक की। इस दिन मंत्री ने चंद्रकोना स्थित पुलिस सामुदायिक रसोई में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को भोजन परोसा साथ ही साथ उन्होंने लोगों को राहत सामग्री भी दी। लगातार बारिश के कारण घाटाल में शिलावती, कांग्साबती, झूमी, केठिया समेत विभिन्न नदियों में पानी बढ़ने लगा है। दीवानचक 1 और 2 अजाकनगर में बाढ़ आ गई है। साथ ही चंद्रकोना में मनोहरपुर 1 ग्राम पंचायत समेत विभिन्न गांवों में बाढ़ आ गई है। इस दिन मंत्री के साथ पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, घाटाल के एसडीओ सुमन विश्वास, चंद्रकोना के विधायक अरूप धाड़ा समेत विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले महीने के अंत में घाटाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी। कई पुल बह गए थे, संचार व्यवस्थाएं टूट गई थीं। सड़कों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। सड़क की मरम्मत के लिए पहल की गई थी। धीरे-धीरे जन-जीवन सामान्य हो रहा था लेकिन फिर से बारिश के कारण घाटाल के विभिन्न इलाकों में पानी बढ़ने लगा है। घाटाल के एसडीओ सुमन बिस्वास ने बताया कि नियंत्रण कक्ष खोल दिया गया है व स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय किए गए हैं।

SCROLL FOR NEXT