आसनसोल

तमलुक संगठनात्मक जिला आईएनटीटीयूसी की नई कोर कमेटी की घोषणा

श्रृतब्रत बनर्जी को शीर्ष स्थान पर रखा गया

पूर्व मिदनापुर : जिला अध्यक्ष के नेतृत्व वाले मॉडल के बजाय, तृणमूल महत्वपूर्ण पदों पर कोर कमेटी पर अपना भरोसा जता रहा है। इस बार पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक को चलाने के लिए श्रमिक संगठन में नई कोर कमेटी की घोषणा की गई। तृणमूल कांग्रेस के पुराने दिनों को वापस लाने के लिए हाल ही में पार्टी में फेरबदल किया गया। साथ ही साथ इस बार आईएनटीटीयूसी की नई कोर कमेटी की घोषणा मंगलवार को की गई। जिसमें श्रृतब्रत बनर्जी को शीर्ष स्थान पर रखा गया है। ऋतब्रत बनर्जी तमलुक में आईएनटीटीयूसी की कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं। बाकी सदस्य हैं आस्तिक चटर्जी, प्रदीप दे, असीम माझी, शंकर दंडपत, श्यामल माईती, सुदीप्त भक्त, एसके आलमगीर और आलम जिलानी। उल्लेखनीय है कि पूर्व अध्यक्ष उर्फ चंदन दे (माना) को नव घोषित कोर कमेटी में जगह नहीं मिली है। वहीं हाल ही में भाजपा से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और सीआईटीयू के दौर से श्रमिक संगठनों में काम करने का अनुभव रखने वाले श्यामल मईती को कोर कमेटी में जगह दी गई है। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने कहा, पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, आने वाले दिनों में हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि श्रमिकों को उनका बकाया समय पर मिले। इसे एक व्यक्ति को सौंपने की अपेक्षा एक कोर कमेटी बनाकर सभी की सलाह से काम करना अधिक आसान होगा। मैं इसके लिए राज्य समिति को धन्यवाद देता हूं।

SCROLL FOR NEXT