मिदनापुर : ग्रामीणों का आरोप है कि बाहर से युवकों का आना जान रहता है। बाहरी युवक गांव में आकर शराब का सेवन करते है और गांव में शराब की बोतले आदिं तोड़ कर फेंक जाते है। जिसके कारण गांव के कई लोगों के पैर भी कट चुके हैं। गांव के एक वर्ग का आरोप है कि ऐसे शराबी गांव में गाली गालौज भी करते हैं। समय के साथ साथ गांव में शराबयिों का उत्पात बढ़ता ही जा रही है जिसके कारण अब लोगों ने शराबियों को सबक सिखाने का अभिनव तरीका निकाला है।
घटना पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना के गोपालपुर गांव की है। इस बार ग्रामीणों ने शराबखोरी का पाठ पढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की है। गोपालपुर गांव के कांटाबोन इलाके में काफी समय से शराबी युवकों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। इस बार गांव में एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें बांधकर सबक सिखाया जाएगा। ऐसे शख्स पर बीस हजार एक रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यहां तक कि जो लोग शराबियों की पहचान कर उन्हे पकड़ने में मदद करेंगे उन्हें गांव की ओर से पांच हजार एक रुपए का इनाम दिया जाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि वे पहले ही मामला प्रशासन के संज्ञान में ला चुके हैं। वे चाहते हैं कि शराबियों का उत्पात जल्द बंद हो। चंद्रकोना थाने की पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में पहले ही आ चुका है, पुलिस विभिन्न इलाकों में कड़ी नजर रख रही है। इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्दी ही मैदान में उतरना चाहिए नहीं तो आक्रोश की आग और बढ़ेगी।