आसनसोल

केवि आसनसोल में भारतीय भाषा समर कैंप की शुरुआत

आसनसोल : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय (केवि) आसनसोल में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में बहुभाषावाद, सांस्कृतिक विविधता की समझ और संवाद कौशल का विकास करना है। संगठन के नियमों का अनुपालन करते हुए बुधवार को प्राचार्य अमित कुमार दास के नेतृत्व में सात दिवसीय भारतीय भाषा ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह समर कैंप राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2025 के बहुभाषावाद और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देता है। इसके तहत विद्यार्थियों को विभिन्न भारतीय भाषाओं की मूलभूत समझ के साथ-साथ संबंधित राज्यों की परंपराओं और व्यंजनों से भी परिचित कराया जाएगा। मौके पर शिक्षिका कुमारी बेबी, निधि कुमारी, शिक्षक अजय कुमार गुप्ता, संदीप नाग सहित अन्य कई शिक्षकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर शिविर को सुचारु रूप से संचालित किया।

SCROLL FOR NEXT