आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 स्थित एनएस रोड में आकाशदीप क्लब के द्वारा तिरपाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आकाशदीप क्लब ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर सेवा कार्य किया। मौके पर मौजूद आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आकाशदीप क्लब के द्वारा तिरपाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 70 जरूरमंदों को तिरपाल देकर उनकी सहायता की गई। उन्होंने यह भी कहा कि कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी टपक रहा था, इसकी मदद के लिए आकाशदीप क्लब राहत कार्य कर रहा है, जो काफी सराहनीय है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद उत्पल रॉय, मुकेश शर्मा, क्लब के सदस्य रोहन श्रीवास्तव, दीपू साव, आकाश सोनकर, सोनू सोनकर, अंकित चौरसिया, कृष्णा वर्मा, पंकज यादव व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।