आसनसोल

भूमिहार ब्रह्मर्षि समाज के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

आसनसोल : कल्ला बायपास मोड़ स्थित संगठन के सचिव रत्नेश कुमार शर्मा के आवासीय कार्यालय में भूमिहार ब्रह्मर्षि समाज की ओर से समाज के विकास व उत्थान को लेकर वयोवृद्ध दुनिया राय और अंबिका शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में समाज के विकास के साथ बच्चों की शिक्षा पर जोर देने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के संस्थापक एसएनपी सिंह ने कहा कि समाज में बच्चियों को शिक्षित व उन्हें स्वनिर्भर बनाने की पहल होनी चाहिए। समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पुत्रियों की शादी के लिए हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज में कोई भी सदस्य किसी के साथ अन्याय व अत्याचार न करे। ऐसा करने वाले सदस्यों पर कमेटी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं अगर कोई अन्य व्यक्ति समाज के सदस्यों पर जुल्म कर रहा हो तो उसका खुल कर विरोध और सदस्य के पक्ष में पूर्ण समर्थन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। दुनिया राय ने कहा कि किसी भी समाज का विकास व उत्थान तभी संभव है जब तक समाज के सदस्य निःस्वार्थ भाव में अनुशासित होकर संगठन के लिए काम करते हो। सनद रहे कि बैठक के दौरान पूर्व कोषाध्यक्ष के निजी कारणों से त्यागपत्र देने के बाद इस पद के लिए अरविंद कुमार सिंह को चुना गया। मौके पर भूमिहार ब्रह्मर्षि समाज के अध्यक्ष चिंटू शर्मा, सचितानंद शर्मा, कल्याण कुमार सिंह सहित व्यापक संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT