आसनसोल

इस्को एम्प्लॉइज प्रीमियर लीग 2025 का हुआ रंगारंग शुभारंभ

फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जायेगा

बर्नपुर : बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित इस्को ईम्प्लॉयज प्रीमियर लीग 2025 (आईईपीएल सीजन-1 ) 4 रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ बर्नपुर क्रिकेट क्लब में किया गया। बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों का अतिथियों से परिचय कराया एवं उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ईडी वर्क्स दीप्तेंदु घोष ने अपने संबोधन में कहा कि बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित ऐसी खेल प्रतियोगिताएं आईएसपी के कर्मियों के बीच टीम भावना और मजबूती को बढ़ाएंगी जो कि आईएसपी के लिए लाभकारी होगा। वहीं पहला मुकाबला जेआर साइक्लोन और स्टील स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें जेआर साइक्लोन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीत लिया।

उद्धाटन समारोह में थे उपस्थित

इस्को ईम्प्लॉयज प्रीमियर लीग 2025 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सेल आईएसपी के ईडी वर्क्स दिप्तेंदु घोष, ईडी प्रोजेक्ट सुरजीत मिश्रा, सीजीएम (आईसी) एचआर यूपी सिंह, सीएमओ (आईसी) डॉ. सुशांतो सिन्हा, सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा, सीजीएम मैकेनिकल विनीत रावल, सीजीएम इलेक्ट्रिक व सीएनए पीके मिश्रा, सीजीएम आरएमएचपी समीर कुमार, सीजीएम पावर अजय शर्मा, क्लब के डायरेक्टर्स मुमताज अहमद, संजीत बनर्जी, आईओए के अध्यक्ष सुशील सुमन व बर्नपुर मिडटाऊन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माझी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, सांस्कृतिक सचिव मानस नायक, कमेटी सदस्य पंकज कुमार, मिथलेश सिंह, मोंटी सिंह, सोनू कुमार समेत सभी टीम के ऑनर एवं कप्तान उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT