आसनसोल

आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वॉयंट बनने से लोगों में खुशी की लहर

बर्नपुर में दो जगहों पर बन रहा आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वॉयंट

बर्नपुर : बर्नपुर इस्पात नगरी का सुंदरीकरण करने में आसनसोल नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। वहीं त्रिवेणी मोड़ में नगर निगम द्वारा आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वॉयंट के बनने से पूरे शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र को इस प्रोजेक्ट को बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, कई बाधाएं आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वॉयंट बनकर तैयार हो गया। मौके पर उपस्थित पार्षद अशोक रूद्र ने कहा कि उनका सपना है कि इस्पात नगरी के हृदय स्थल बर्नपुर टाउन को अधिक से अधिक सुंदर बनाया जाए और इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज किया जाए। उनके द्वारा लगातार कुछ प्रयास और कार्य किये जा रहे हैं और उनका कहना है कि अगर सेल आईएसपी के इस कार्य में आसनसोल नगर निगम अपना साथ दे तो बर्नपुर शहर को इतने अच्छे तरीके से सजाया जा सकता है कि आने वाले समय में बर्नपुर की गिनती सबसे अच्छे टाउनशिप में होगी। इस मौके पर वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र सहित कई कार्यकर्ता उपस्थति थे।

SCROLL FOR NEXT