दुर्गापुर : कांकसा के मलानदीघी स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निकट शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार दोपहर एक व्यक्ति मलानदीघी स्थित निजी मेडिकल कॉलेज के निकट सड़क पर पैदल जा रहा था। इस दौरान पत्थर लदे एक अनियंत्रित डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति का पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मलानदीघी फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस भयानक दुर्घटना के बाद डंपर का ड्राइवर और खलासी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा फरार ड्राइवर और खलासी की तलाश की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।