बर्नपुर : बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित इस्को एपलॉयज प्रीमियर लीग 2025 का भव्य तरीके से समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सेल आईएसपी के कर्मचारियों के बीच खेल भावना, टीम भावना और सामूहिकता को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ऑनेस्ट 11 और आरबीसी इलाइट 11 के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉनेस्ट 11 ने निर्धारित 8 ओवरों में 105 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जबकि आरबीसी इलाइट 11 ने भरपूर संघर्ष किया लेकिन अंततः 8 ओवरों में 101 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। इस प्रकार ऑनेस्ट 11 ने इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान आरबीसी इलाइट 11 के जॉयदीप रॉय को दिया गया। इस टूर्नामेंट में सेल आईएसपी के कुल 8 टीमों के 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पिछले कई हफ्तों से चले इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों ने उच्च स्तरीय खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान किया। सेल आईएसपी के सीजीएम (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल, सीजीएम (इलेक्ट्रिकल) पीके मिश्रा एवं क्लब के निदेशक राजेश गुप्ता, मुमताज अहमद, उत्पल सिन्हा, संजीत बनर्जी बर्नपुर मिडटाउन क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह, मिथलेश सिंह इसके अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में सेल आईएसपी के कर्मचारी, बर्नपुर के स्थानीय निवासी उपस्थित थे।