बर्नपुर : मुहर्रम को लेकर मंगलवार को हीरापुर थाना की तरफ से एक हॉल में मुहर्रम कमेटियों को लेकर शांति बैठक की गई। गौरतलब है कि बैठक में कई तरह के अफवाहों से दूर रहने, भाईचारे के साथ त्योहार मनाने और शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं और उनकी बातों को सुनने के बाद उस पर काम करने का निर्णय लिया गया। मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्शिता दत्ता ने उपस्थित सभी मुहर्रम कमेटियों को संबोधित करते हुये कहा कि पर्व-त्योहारों में अफवाहों से दूर रहें और भाईचारे के साथ त्योहार मनायें। साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी और मुहर्रम जुलूस का मार्ग और समय तय कर दिया गया है, इसी के अनुरूप जुलूस निकाला जायेगा। वहीं हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय ने हाईकोर्ट और जिला प्रशासन के निर्देश का अनुपालन करने, जुलूस का रूट और समय का ध्यान रखने आदि संबंधित निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई असामाजिक तत्व त्योहार में खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर एडीपीसी की एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा, हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय, एसआई अजीत कुंडू, अंजन मंडल, अन्य पुलिस अधिकारी, समाजसेवी परवीर धर एवं विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।